Events and Activities Details |
TEEJ celebration 2023
Posted on 26/08/2023
राजकीय कन्या महाविद्यालय, मोहाना, सोनीपत में हरियाली तीज धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या श्रीमती ज्योति दहिया की अध्यक्षता एवं महिला प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती पुष्पा गुलिया के दिशा निर्देशन में महिला प्रकोष्ठ के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। श्रीमती पुष्पा गलिया ने हरियाली तीज के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के बारे में छात्राओं को बताया। हरियाणवी एकल नृत्य प्रतियोगिता में बी.ए. तृतीय वर्ष की अंजलि पहले,बीए द्वितीय वर्ष की बिंदु और बी. काॅम. तृतीय वर्ष की पारुल तीसरे और स्थान पर रही। हरियाणवी पोशाक प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की खुशी प्रथम, बी.ए. तृतीय वर्ष की अंजलि द्वितीय तथा बीए द्वितीय वर्ष की बिंदु तृतीय स्थान पर रही। झूला सजाओ प्रतियोगिता में बीकॉम द्वितीय वर्ष की आरती एवं मोमिना प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य श्रीमती ज्योति दहिया ने छात्राओं को बताया कि इन गतिविधियों में भाग लेने से अपनी संस्कृति से जुड़ाव एवं आत्मविश्वास का सृजन होता है। जो छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। इस अवसर पर श्रीमती कुसुम, श्रीमती शालू ,श्री रवि दहिया एवं श्री रविंदर भी उपस्थित रहे।
|