News Details
News image

De worming Day dated 15.02.2024


Posted on 20/02/2024

राजकीय कन्या महाविद्यालय, मोहाना में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस आयोजित किया 15 फरवरी को राजकीय कन्या महाविद्यालय, मोहाना में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (National Deworming Day 2024) के रूप में मनाया गया। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य 1 से 19 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए कृमि मुक्ति के महत्व और जागरूकता बढ़ाने से है। महाविद्यालय की छात्राओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए सरोज मालिक MPHW, PHC, मोहाना एवं प्राचार्या प्रो ज्योति ने संबोधन दिया और बेहतर स्वास्थ्य के सुझाव दिए। उन्होंने बताया कि भारत देश में 97 फीसदी महिलाएं एनीमिया की शिकार है जिसका एक प्रमुख कारण पेट के कीड़े है, परिणामस्वरूप शारीरिक और मानसिक विकास बाधित होता है। पेट में कीड़ों के लक्षणों (पेट दर्द, एनीमिया, सोते समय लार आना, खाया पिया न लगना इत्यादि)और दूर करने (नंगे पैर गंदी जगह न जाना, फास्ट फूड न खाना, दवाई सेवन इत्यादि) के बारे में बताया गया। अतः संतुलित आहार और कीड़े नाशक दवाओं के सेवन से उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त किया जा सकता है। बेहतर वर्तमान और भविष्य के लिए कीड़ा नाशक अल्बेंडाजोल टैबलेट का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो ज्योति, प्रो संदीप खासा, प्रो रविंद्र कुमार, प्रो पुष्पा गुलिया, प्रो शालू और प्रो सीमा मौजूद रहे।