News Details
News image

Pehla vote desh ke naam


Posted on 16/03/2024

शहीद लांस नायक कृष्ण लाल राजकीय कन्या महाविद्यालय, मोहाना, सोनीपत ने "मेरा पहला वोट देश के लिए" अभियान किया आयोजित आज 15 मार्च को राजकीय कन्या महाविद्यालय, मोहाना ने "मेरा पहला वोट देश के लिए" अभियान के तहत व्याख्यान का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के राजनीतिक विज्ञान के सहायक प्रोफेसर श्री रविंद्र कुमार ने छात्र छात्राओं को "वोट के अधिकार" और मतदान के बारे में जागरूक किया। इसमें उन्होंने विद्यार्थियों को वोट के महत्व और इसके उपयोग को रेखांकित करते हुए उनको अपने पहले वोट/मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। सभी को लोकतंत्र के पर्व अर्थात चुनावों में अपने लोकतांत्रिक अधिकार के उपयोग पर बल दिया, उन्हें देश की राजनीतिक व्यवस्था में भाग लेने और जागरूक मतदाता के रूप में योगदान देने को कहा गया। चूंकि मतदान से ही हमारे जनप्रतिनिधियों का चयन होता है, जिससे वे बहुमत के आधार पर सरकार का निर्माण करते हैं, और सरकार देश हित में नीति निर्माण और कानूनों को बनाती और लागू करती हैं। इस प्रकार उनका वोट ही देश निर्माण की प्रकिया में अहम कड़ी है का संदेश देकर इस अभियान को गति प्रदान की गई। साथ ही महाविद्यालय की प्राचार्या सहायक प्रोफेसर श्रीमती ज्योति ने भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया कि वे अपना वोट जल्द से जल्द बनवाए और संकीर्ण मानसिकता को त्यागकर सही व अच्छे उम्मीदवार को ही विजयी बनाए। इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर संदीप खासा, सहायक प्रोफेसर डॉ दिनेश कुमार, कृष्ण कुमार, डॉ सीमा, डॉ कुसुम और श्रीमती पुष्पा गुलिया भी मौजूद रहे।