News Details
News image

Voters day celebrations 25.01.2024


Posted on 25/01/2024

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निष्पक्ष मतदान की ली शपथ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राजकीय महिला महाविद्यालय मोहाना सोनीपत में निष्पक्ष मतदान के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्या ज्योति राजकीय महिला महाविद्यालय मोहाना एवं डॉ सीमा के निर्देशानुसार महाविद्यालय में निष्पक्ष मतदान के लिए छात्राओं को अनिवार्य रुप से मतदान करने की शपथ दिलाई और कहा कि अधिक से अधिक मतदान से लोकतंत्र को मजबूत बनाया जा सकता है। हम ,भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र ,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यह शपथ दोहराई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ कुसुम, डॉ प्रियंका, डॉ शालू,प्रो पुष्पा गुलिया ,प्रो संदीप खासा ,अजय, सुमित एवं महाविद्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।